बलिया शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगी, डीएम ने इन बिंदुओं पर दिए दिशा-निर्देश

बलिया : बलिया शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Nov 26, 2024 - 18:27
 0
बलिया शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगी, डीएम ने इन बिंदुओं पर दिए दिशा-निर्देश

बलिया : बलिया शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि ई-रिक्शा के चलने का रास्ता व ठहराव तय करने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ई-रिक्शा निर्धारित रास्ते पर ही चलें। 

उन्होंने अधिशासी अधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक को टीम गठित कर माल गोदाम रोड, चित्तू पांडेय चौराहा, रेलवे स्टेशन के बाहर, कदम चौराहा आदि क्षेत्रों में सड़क अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया। कहा कि सड़क के किनारे बालू व ईंट रखने वालों पर कार्रवाई की जाए। सड़क पर गाड़ी खड़ी मिलने पर चालान किया जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यापारियों के साथ बैठक कर उन्हें समझाइश दी जाए कि वे अपना सामान सड़क पर रखने के बजाय दुकान के अंदर ही रखें। जाम की स्थिति न बने, इसके लिए सामान चढ़ाने व उतारने का समय निर्धारित किया जाए। 

उन्होंने रेलवे स्टेशन अधीक्षक से बात कर स्टेशन के बाहर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने अधिशासी अधिकारी को रेलवे स्टेशन के बाहर जलभराव को साफ करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अधिशासी अधिकारी को वेंडिंग एरिया बनाने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि लोगों को सार्वजनिक सड़कों पर अपनी गाड़ी पार्क करने के खतरों के बारे में जागरूक करना जरूरी है। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी, सिटी क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार राय, अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार, अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर शामिल हुए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow