शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दर्जी और सहयोगी की दर्दनाक मौत
मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव में मंगलवार देर रात बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दर्जी बृजलाल उर्फ निराला हरिजन (55) और उनके सहयोगी हरिश्चंद्र उर्फ कल्लू कोल (57) की जलकर मौत हो गई
मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव में मंगलवार देर रात बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दर्जी बृजलाल उर्फ निराला हरिजन (55) और उनके सहयोगी हरिश्चंद्र उर्फ कल्लू कोल (57) की जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।
15 वर्षों से कमरे में चला रहे थे सिलाई का काम
दुर्जनीपुर निवासी बृजलाल उर्फ निराला गांव के पूर्व प्रधान छोटे लाल तिवारी के मकान में किराए पर कमरा लेकर 15 वर्षों से अपने सहयोगी हरिश्चंद्र के साथ सिलाई का काम कर रहे थे। मंगलवार रात दोनों ने खाना खाकर शटर गिराया और सो गए।
रात में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग
देर रात बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से कमरे में आग लग गई। दोनों आग की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बुधवार सुबह चाय की दुकान चलाने वाली निर्मला देवी ने कमरे से धुआं निकलते देखा। उसने आसपास के लोगों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी।
कमरे में सब कुछ जलकर राख
पुलिस ने शटर खोलकर देखा तो बृजलाल और हरिश्चंद्र मृत पाए गए। कमरे में रखा सिलाई का सामान, बिस्तर, और खाद्य सामग्री पूरी तरह जल चुकी थी। तहसीलदार लालगंज तरुण प्रताप सिंह और प्रभारी निरीक्षक अरविंद सरोज ने घटना स्थल की जांच की।
बीमा योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन
तहसीलदार ने बताया कि मृतकों के पास भूमि है, इसलिए उन्हें कृषक दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिलाया जाएगा। बृजलाल की पत्नी की मौत 30 वर्ष पहले हो चुकी थी, जबकि उनका इकलौता बेटा बृजेश गुजरात में प्राइवेट कंपनी में काम करता है।
हरिश्चंद्र की भी हालत दयनीय थी
हरिश्चंद्र प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के निवासी थे। 20 वर्ष पूर्व वे अपने ननिहाल नदौली आकर बस गए थे। उनकी पत्नी प्रमिला देवी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने परिजनों को बंधाया ढांढस
गांव के प्रधान प्रतिनिधि धीरज मिश्रा और बैजनाथ बिंद ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?