रुद्रपुर में अंडरपास के लिए एनएचएआई ने अतिरिक्त 10 एकड़ भूमि मांगी

रुद्रपुर। पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण पर चर्चा के दौरान जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने 524.70 एकड़ भूमि एयरपोर्ट अथॉरिटी को भौतिक रूप से सौंप दी है।

Nov 29, 2024 - 13:58
 0
रुद्रपुर में अंडरपास के लिए एनएचएआई ने अतिरिक्त 10 एकड़ भूमि मांगी

रुद्रपुर। पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण पर चर्चा के दौरान जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने 524.70 एकड़ भूमि एयरपोर्ट अथॉरिटी को भौतिक रूप से सौंप दी है। इस भूमि पर शीघ्र ही पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक का कब्जा हो जाएगा, जो अपना सर्वेक्षण व निर्माण कार्य शुरू करेंगे। भविष्य की यातायात व्यवस्था के मद्देनजर एनएचएआई ने एयरपोर्ट के मुख्य गेट के सामने अंडरपास बनाने के लिए जिलाधिकारी से 10 एकड़ भूमि भी मांगी है।

गुरुवार को हुई बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन व पंतनगर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मिलकर 524.78 एकड़ भूमि का निरीक्षण कर लिया है, तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी को निर्देशांक भी दे दिए गए हैं। एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद में आने वाले पंतनगर विश्वविद्यालय के भवन, शोध संस्थान, कार्यालय आदि तथा टीडीसी संपत्ति में मौजूद संरचनाओं, कार्यालयों आदि के ध्वस्तीकरण के टेंडर पहले ही चिह्नित किए जा चुके हैं। उनके अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थानांतरण के लिए 103 एकड़ संपत्ति चिह्नित कर एनएचएआई को सौंप दी गई है और उन्हें सड़क का सर्वे डीपीआर बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

परियोजना निदेशक एनएचएआई विकास मित्तल ने सर्वे डीपीआर रिपोर्ट के प्रस्तुतीकरण के दौरान जिलाधिकारी को बताया कि भविष्य की यातायात व्यवस्था को देखते हुए एयरपोर्ट मुख्य गेट से पहले अंडरपास का निर्माण किया जाना जरूरी है। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को कुल 113 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी। दस एकड़ भूमि की जरूरत है, 103 एकड़ भूमि मिल चुकी है।

जिलाधिकारी ने कहा कि हालांकि और भूमि हस्तांतरित की जाएगी, लेकिन एयरपोर्ट निदेशक और सहायक निदेशक पहले फार्म के साथ मिलकर सर्वे और भौतिक परीक्षण कर लें। ये लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर ओसी गौरव पांडे, निदेशक एयरपोर्ट अथॉरिटी मोनिका डेंबला, प्रबंधक एनएचएआई मीनू, सहायक निदेशक फार्म पंतनगर डॉ. अजय प्रभाकर, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट और टीडीसी के दीपक पांडे आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow