लखनऊ में चाट की दुकान चलाने वाले की पड़ोसी ने ही नृशंस हत्या कर दी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात चाट की दुकान चलाने वाले की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है

Dec 14, 2024 - 17:13
 0
लखनऊ में चाट की दुकान चलाने वाले की पड़ोसी ने ही नृशंस हत्या कर दी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात चाट की दुकान चलाने वाले की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि दुकान लगाने को लेकर दोनों में पहले कहासुनी हुई। इसके बाद पड़ोस में रहने वाले युवक ने वारदात को अंजाम दे दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस घायल चाट की दुकान चलाने वाले को अस्पताल ले गई, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। दुकान खोलने को लेकर विवाद अपर पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक राजेश कुमार (51) ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में इरम स्कूल के पास चाट का कारोबार कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे उनका अपने पड़ोसी राकेश कालिया से दुकान लगाने को लेकर रोजाना की तरह विवाद हो गया। इस पर उसने राजेश को गोली मार दी और फरार हो गया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने घायल को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। फरार संदिग्ध की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। गोली चलते ही अफरा-तफरी मच गई। इरम स्कूल के आसपास का इलाका भीड़भाड़ वाला है। गोली चलते ही अफरा-तफरी मच गई। आरोपी राकेश लोधी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायल राजू को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक आरोपी राकेश की तलाश पुलिस टीमें कर रही हैं। कई जगहों पर दबिश देने के बावजूद वह पकड़ा नहीं जा सका। मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow