बलिया में मोबाइल उधार लेकर युवक चोर बन गया और 50 हजार उड़ा लिए
बलियाः जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के भलुही पुल के पास दो दिन पूर्व हुई पचास हजार रुपये की लूट का पुलिस ने राजफाश कर दिया है।
बलियाः जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के भलुही पुल के पास दो दिन पूर्व हुई पचास हजार रुपये की लूट का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। लूट की पूरी रकम बरामद करते हुए आरोपी को हिरासत में भी ले लिया है। आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य चीजों का सहारा लिया गया। आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है। क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार शर्मा के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद सिंह की अगुवाई में थाने को यह सफलता मिली है।
बघेवा में रहने वाले भरत वर्मा बीते शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर घर जा रहे थे। भलुही पुल के पास पहुंचते ही एक युवक उनका बैग लेकर भाग निकला। उन्होंने इसकी सूचना थाने पर दी। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद सिंह ने इलाके की जांच की और बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसमें बैंक से ही उनका पीछा कर रहा एक युवक दिखाई दिया।
पुलिस ने युवक की पहचान सुखपुरा निवासी रमन गोंड के बेटे जितेंद्र गोंड के रूप में की है। पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। साथ ही 50 हजार रुपए भी बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि युवक ने इंटरनेट लोन लिया था। वह लोन नहीं चुका पा रहा था। पैसे चुकाने के लिए वह कुछ दिनों तक इस वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। रविवार को उक्त युवक को जेल भेज दिया गया।
What's Your Reaction?