Hamirpur News: कर्ज के लिए अपनी जमीन गिरवी रखने वाले बुजुर्ग दंपती ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर क्षेत्र में बैंक और साहूकारों के कर्ज से आर्थिक तंगी से जूझ रहे दंपती ने घर में सल्फास जला लिया, जिससे उनकी मौत हो गई
![Hamirpur News: कर्ज के लिए अपनी जमीन गिरवी रखने वाले बुजुर्ग दंपती ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली](https://www.dainikvichar.com/uploads/images/202412/image_870x_67564ab16c330.jpg)
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर क्षेत्र में बैंक और साहूकारों के कर्ज से आर्थिक तंगी से जूझ रहे दंपती ने घर में सल्फास जला लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कर्ज के लिए जमीन भी गिरवी रखे जाने के कारण घर में आए दिन कलह होती रहती थी। मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वह बीस बीघा जमीन पर खेतीबाड़ी करते थे। जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के चिल्हेटा डेरा गांव में रहने वाले जागेश्वर (60) दो बेटों के पिता थे।
उनके पास बीस बीघा जमीन थी और वह उसी पर खेतीबाड़ी करते थे। जागेश्वर के दो बेटे रमेश पाल और कल्याण पाल पत्नी रामकली (58) से अलग घर में रहते थे। पहले दोनों घर का काम अलग-अलग संभालते थे। बीती रात अपने घर में ही जागेश्वर और उसकी पत्नी रामकली ने पानी में गंधक घोलकर पी लिया। हालत बिगड़ते ही उसकी पोती काजल चिल्लाने लगी। उसने पिता कल्याण को बताया कि दादी और बाबा जमीन पर पड़े तड़प रहे हैं। अस्पताल ले जाते समय दोनों की मौत हो गई। परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए मुस्करा कस्बे के सरकारी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में जागेश्वर और उनकी पत्नी रामकली की मौत हो गई तो परिजन दोनों को लेकर जा रहे थे। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कर्ज के चलते जमीन भी गिरवी रखी थी। कल्याण पाल के मुताबिक उसके पिता के पास जमीन है। उसने साहूकारों और बैंक से खेती के लिए लाखों रुपये कर्ज ले रखा है। इसके अलावा कई बीघा जमीन भी गिरवी रखी है।
माता-पिता के पास अपना-अपना मकान था। उसने बताया कि कर्ज और जमीन गिरवी रखने के कारण माता-पिता की परेशानी चल रही थी। इसलिए दोनों ने अपनी जान देने का फैसला किया। मुस्करा थाने के एसआई शिवम पांडे के अनुसार, दंपत्ति ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। शवों को कब्जे में ले लिया गया है और घटना के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?
![like](https://www.dainikvichar.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.dainikvichar.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.dainikvichar.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.dainikvichar.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.dainikvichar.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.dainikvichar.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.dainikvichar.com/assets/img/reactions/wow.png)