महिला की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर बुजुर्ग ने फांसी लगाकर जान दे दी

बहराइच : बहराइच जिले के पकड़िया दीवान टोले के एक बुजुर्ग ने झूठा मुकदमा दर्ज कराने और दो लाख रुपये मुआवजे की मांग से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर जान दे दी।

Dec 15, 2024 - 16:45
 0
महिला की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर बुजुर्ग ने फांसी लगाकर जान दे दी

बहराइच : बहराइच जिले के पकड़िया दीवान टोले के एक बुजुर्ग ने झूठा मुकदमा दर्ज कराने और दो लाख रुपये मुआवजे की मांग से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। बुजुर्ग की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

बुजुर्ग का शव बगीचे में लटकता मिला। बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकड़िया दीवान के मजरा कल्लू (60) का शव रविवार की सुबह शहाबुद्दीन के बगीचे में फंदे से लटकता मिला। मृतक के बेटे ऋष ने गांव की एक महिला पर पिता की मौत का जिम्मेदार बताया है। थाने में ऋष की तहरीर के मुताबिक महिला ने कोर्ट के निर्देश पर पूरे परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पत्नी ने समझौते के नाम पर दो लाख रुपए मांगे। इससे व्यथित पिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बयान दर्ज किए। साथ ही फोरेंसिक टीम ने गांव में जाकर साक्ष्य जुटाए। एसएचओ आरके पांडेय के अनुसार इस मामले में शिकायत मिली है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow