सीयर में ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन : ब्लाक प्रमुख, एसडीएम, बीडीओ व बीईओ ने परिषदीय बच्चों का बढ़ाया उत्साह
बलिया : शुक्रवार को शिक्षा क्षेत्र सीयर के ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का अंग्रेजी माध्यम कम्पोजिट विद्यालय सरया डिहू भगत में समापन हुआ।
बलिया : शुक्रवार को शिक्षा क्षेत्र सीयर के ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का अंग्रेजी माध्यम कम्पोजिट विद्यालय सरया डिहू भगत में समापन हुआ। मुख्य अतिथि आलोक कुमार सिंह ब्लाक प्रमुख सीयर निशांत उपाध्याय उपजिलाधिकारी बेल्थरा रोड शिवकांति वर्मा ने प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। संयुक्त रूप से कार्यक्रम अध्यक्ष व खण्ड विकास अधिकारी सेवानिवृत्त शिक्षक इंद्रजीत तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर ध्वजारोहण किया तथा सफेद कबूतर उड़ाए। खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने आगन्तुकों का स्वागत अंगवस्त्रम, माल्यार्पण, बैज अलंकरण व स्मृति चिन्ह देकर किया।
शिक्षा क्षेत्र सीयर के 15 न्याय पंचायतों के लगभग 450 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पूरे दिन चले खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं ने 50, 100, 200 एवं 400 मीटर की दौड़ के साथ ही खो-खो, कबड्डी, लंबी कूद, ऊंची कूद, डिस्कस थ्रो, गोला फेंक आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। कम्पोजिट विद्यालय सरांय डीहू भगत की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, दहेज गीत एवं अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समसुद्दीन पुर ओवरऑल विजेता रहा, जबकि सोनाडीह न्याय पंचायत दूसरे स्थान पर रही।
खंड शिक्षा अधिकारी ने अव्वल तीन छात्र-छात्राओं को बधाई दी, ओवरऑल विजेता एवं उपविजेता को मेडल, प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की तथा जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। उपजिलाधिकारी सीयर ने खेलों के महत्व पर जोर दिया तथा उन्हें खेल भावना से खेलने की सलाह दी। अप्रैल 2025 से पहले ब्लाक प्रमुख सीर ने आलोक कुमार सिंह विद्यालय के प्रांगण में आरओ प्लांट एवं इंटरलॉकिंग सिस्टम लगवाने का वादा किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं, अनुदेशक, व्यायाम शिक्षक, शिक्षक प्रतिनिधि, परिचारक एवं बच्चे उपस्थित रहे। ब्लाक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की सफलता के लिए मेजबान विद्यालय परिवार, शिक्षकों एवं मुख्य अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। राहुल कुमार सिंह, अजय त्रिपाठी, देवेंद्र वर्मा, कृष्णा नंद सिंह, नंद लाल यादव, राकेश सिंह, दानिश मोहसिन, जय प्रकाश यादव, आशुतोष तरुण पांडेय, दिलीप कुशवाहा, अशोक यादव, अवधेश कुमार, परशुराम यादव, कल्पनाथ, अखिलेश कुमार, राहुल गुप्ता। नंद लाल शर्मा, प्रभाकर तिवारी एवं रजी कमाल पाशा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम में भाग लिया।
What's Your Reaction?