कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में बलिया के युवराज ने जीता स्वर्ण, हनी ने जीता कांस्य
बलिया: दक्षिण अफ्रीका के डरबन में 28 नवंबर को आयोजित 11वीं कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में हरपुर मिड्ढी निवासी युवराज सिंह यादव ने अंडर-21 आयु वर्ग के 67 किलोग्राम भार वर्ग में इंग्लैंड के मोंक ल्यूक को फाइनल राउंड में 0-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
बलिया: दक्षिण अफ्रीका के डरबन में 28 नवंबर को आयोजित 11वीं कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में हरपुर मिड्ढी निवासी युवराज सिंह यादव ने अंडर-21 आयु वर्ग के 67 किलोग्राम भार वर्ग में इंग्लैंड के मोंक ल्यूक को फाइनल राउंड में 0-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। वहीं हनी सोनी को कैडेट 57 किलोग्राम भार वर्ग में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एंजेल ब्रेक्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
आपको बता दें कि चैंपियनशिप के लिए रवाना हुए बलिया जिले के चार खिलाड़ियों में से दो गरिमा सिंह और करन सिंह का रिजल्ट अभी आना बाकी है। यह जानकारी स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ बलिया के सचिव सुमित झा ने दी। आरिफ हुसैन, सुशील उपाध्याय, सावन सर, डॉ. समित सिन्हा, डॉ. कुँवर अरुण सिंह गामा, प्रमोद सर्राफ, रोटेरियन हर्ष श्रीवास्तव, पंकज कुमार सिंह, दिनेश कुमार गुप्ता, अधिवक्ता। राजेश श्रीवास्तव, डॉ. रितेश सोनी, डॉ. अखिलेश सिन्हा, राजेश कुमार गुप्ता, सचिव धीरेंद्र शुक्ला, इंजीनियर अरुण कुमार सिंह और इंजीनियर शशांक शेखर वर्मा को मुकेश कुमार, संजय चौरसिया, पप्पू कुमार, नकुल, अनिल, डायटिशियन राजशेखर "सनी" मंगलेश, सुरेंद्र गुप्ता, आशीष कुमार, अजय वर्मा और शैलेश कुमार "राम जी" ने खुशी और बधाई दी। विजेता खिलाड़ियों की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करने के साथ ही एसोसिएशन के अध्यक्ष सिहान बाल कृष्ण मूर्ति ने कहा कि जिले के खेल इतिहास में यह पहली बार है कि बलिया ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता है।
What's Your Reaction?