Ballia News: वजह चौंकाने वाली है, बलिया के एक सिपाही समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य सिपाही फरार हो गया
बलिया: नरही थाने के सिपाही ऋषिलाल बिंद समेत चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर धारा 127(2), 309(3) और 317(4) बीएनएस के तहत कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.
बलिया: नरही थाने के सिपाही ऋषिलाल बिंद समेत चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर धारा 127(2), 309(3) और 317(4) बीएनएस के तहत कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. पकड़े गए संदिग्ध के पास से नरही पुलिस ने चार मोबाइल फोन, एक सीपीयू और 5000 रुपये कीमत के अवैध सामान भी बरामद किए. वहीं, सिंघड़िया थाने में फरार सिपाही कौशल पासवान के बेटे राधेश्याम पासवान, जो कैंट जिले गोरखपुर का रहने वाला है, को पकड़ने के लिए पुलिस और एसओजी की टीमें काम कर रही हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर के मुताबिक बुधवार को सोशल मीडिया पर नरही थाने के भरौली मोहल्ले में रहने वाले रुदल यादव के बेटे हरेंद्र यादव का एक वीडियो वायरल हुआ. रूदल यादव ने वीडियो में नरही थाने के सिपाही ऋषिलाल बिंद व अन्य सिपाहियों पर आरोप लगाया। कहा गया कि कौशल पासवान को दोनों सिपाही नरही थाने के बैरक में लाए थे। वहां उससे 2,50,000 रुपये मांगे गए। मांग पूरी न होने पर उसे जेल में बंद कर दिया जाएगा। रूदल यादव ने यह भी दावा किया कि दोनों सिपाहियों ने एक लाख रुपये लेने के बाद उसे छोड़ दिया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने जांच के बाद दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया। इसी बीच 28 नवंबर 2024 को नरही पुलिस ने पीड़ित रूदल यादव की तहरीर पर धारा 127(2)/309(3)/317(4) बीएनएस बनाम सिपाही ऋषिलाल बिंद व सिपाही कौशल पासवान (नरही थाने, बलिया में नियुक्त), मंटू निषाद (संचालक, जनसेवा केंद्र) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। नरही थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील चंद्र तिवारी की पूछताछ में शिवम यादव पुत्र बेचू यादव निवासी भरौली थाना नरही बलिया व संजय चौधरी पुत्र मंहगू चौधरी की पहचान भी उजागर हुई। आरोपी कांस्टेबल मंटू निषाद, संजय चौधरी व शिवम यादव पुत्र बेचू यादव निवासी नरही थाना बलिया व ऋषिलाल बिंद पुत्र स्व. शिवमूरत निवासी चकचोरी थाना बरदह जनपद आजमगढ़ को पुलिस ने तत्काल थाना परिसर से हिरासत में ले लिया।
What's Your Reaction?