अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देशन में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई

अम्बेडकरनगर: बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, एचबीएनसी, मातृ मृत्यु दर, परिवार कल्याण, नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना, कायाकल्प, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, आशा योजना आदि..

Nov 29, 2024 - 10:00
 0
अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देशन में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई

अम्बेडकरनगर: बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, एचबीएनसी, मातृ मृत्यु दर, परिवार कल्याण, नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना, कायाकल्प, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, आशा योजना आदि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की गतिविधियों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने जनपद में सबसे कम उपलब्धि वाली तीन एएनएम व आशा की सूची माह के अंत तक उपलब्ध कराएं।

स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों व कर्मचारियों के समय से पहुंचने की गारंटी के लिए उन्होंने सभी अधीक्षकों को निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के संचालन की समीक्षा के दौरान रक्षाराम नगरीय स्वास्थ्य समन्वयक उपस्थित नहीं थे, जिससे पता चला कि बार-बार चेतावनी के बावजूद मिशन का संचालन बेहतर नहीं हो रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिया कि सभी अस्पतालों में समय पर डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा अस्पताल आने वाले प्रत्येक मरीज को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले।

जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को इस दौरान संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों का समय पर टीकाकरण हो, एसएएम-एमएएम बच्चों की पहचान कर उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा दी जाए तथा इन बच्चों के परिजनों से नियमित जानकारी ली जाए। जिले में आगामी पल्स पोलियो अभियान के तहत बूथ दिवस 8 दिसंबर 2024 को 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। 9 दिसंबर से 13 दिसंबर 2024 तक छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक दी जाएगी।

बूथ दिवस के एक दिन पूर्व प्रत्येक प्रखंड से स्कूली बच्चे अभियान के प्रति जागरूकता लाने के लिए रैली निकालेंगे तथा बूथ दिवस पर सभी विद्यालय खुले रहेंगे। बूथ दिवस पर अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा सके, इसके लिए सभी पंचायत स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी बूथ दिवस के बारे में जनता को बताएंगे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी जिला कुष्ठ अधिकारी, अधीक्षक 200 बेड एमसीएच विंग टांडा, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, निदेशक बेसिक शिक्षा, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, सलाहकार गुणवत्ता आश्वासन, एसएमओ, डीसीपीएम, डीएमसी एसएम नेट, मंडलीय समन्वयक एचबीएनसी, तथा सभी ब्लॉकों के अधीक्षक उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow